Breaking News: धारूहेड़ा स्थित कापड़ीवास-भिवाडी पेराफेरी मार्ग पर बनी द्वारकाधीश अरावली हाइट्स सोसायटी में सोमवार को निवासियों ने आरडब्ल्यूए प्रधान (RWA Pardhan) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि गणेश उत्सव के कार्यक्रम में डीजे बुलाने पर प्रधान की ओर से तैनात गार्डों ने गाड़ी को गेट पर ही रोक दिया और महिलाओं से हाथापाई की। विवाद बढ़ने पर पुलिस तक बुलानी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद डीजे को सोसायटी में प्रवेश नहीं दिया गया।

आरडब्ल्यूए के उपप्रधान सुरेश सुरेश, महासचिव प्रवेश, विराज, नीतू सिंह,बाबू शर्मा, चेतन, प्रवीण भारद्वाज, दीपक ने बताया कि द्वारकाधीश अरावली हाइटस में गणेश उत्सव को लेकर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि गणेश उत्सव को लेकर शनिवार शाम को डीजे को बुलाया गया था। उनका आरोप है जैसी ही गेट पर गाड़ी पहुंची तो गार्ड की ओर से गाड़ी को अंदर नही आने दिया।

इनता ही नही कई महिलाओं के साथ हाथापाई भी कई। विवाद इतना बढ़ गया कि सोसायटी की ओर से पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद डीजे को सोसायटी में नही आने दिया गया। उनका आरोप है सोसायटी के विकास के साथ बाउंसरों ने मारपीट की जो कि फिलहाल मीरपुर सीएचसी में भर्ती है। गुस्साए लोगो ने सोमवार के प्रधान की तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगो ने प्रशासन से प्रधान को हटाए जाने की मांग की है। उनका आरोप है सोसायटी मे ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया है। प्रधान जबरदस्ती अपने नियम बना रहा है।Breaking News
वहीं, आरडब्ल्यूए प्रधान प्रदीप कुमार का कहना है कि सोसायटी में डीजे बजाने पर पहले से प्रतिबंध है। इसके लिए प्रस्ताव पास कर रेवाड़ी रजिस्ट्रार कार्यालय भी भेजा जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि जबरन डीजे लाने की कोशिश के दौरान ही गार्ड से महिलाओं ने हाथापाई की।

मामले पर थाना प्रभारी सेक्टर-6 धारूहेड़ा संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। सोसायटी में डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। दोनों पक्षों को बुलाया गया है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। फिलहाल विवाद को लेकर जांच जारी है।

















