मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bihar News: रेलवे ईंजन चोरी कर कबाडी को बेचा, रेलवे प्रशासन ने बताई सच्चाई

On: November 26, 2022 8:24 AM
Follow Us:

बिहार: रेल में मोबाइल, पर्स व अन्य सामान चोरी की बाते तो सुनी होगी। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर से चोर रेलवे ईंजन को ही चोरी करे ले गए। इतना ही नहीं ईंजन को कबाडी के पास बेच ​भी दिया है। पूरे मामले की रेलवे व पुलिस को कानो कान खबर तक नही लगीं।

TRAIN

मची अफरी तफरी: जैसे की पुलिस को ईजन चोरी का पता चला तो अफरा तफरी मच गई। रेलवे पुलिस और विजिलेंस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई मे सामान बरामद कर लिया था। इस संबंध में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Haryana News: यूरिया की हो रही कालाबाजारी, रेवाडी में धरने पर बैठे किसान

यह भी पढ़ें  Rewari News ट्यूबवेलो से केबल चोरी करता दबोचा चोर-Best24News

रेलवे ने दी सफाई: रेलवे अधिकारियो ने कुछ मीडिया संस्थानों में पूरे रेल इंजन की चोरी होने की आधारहीन खबरें आईं थीं। इसके बारे में रेलवे के अफसरों ने इंजन चुराने की खबर का खंडन करते हुए पूरे मामले पर स्थिति को साफ किया।

 

रेलवे प्रशासन ने कहा कि सुरंग खोद कर इंजन गायब करने जैसे समाचार पूरी तरह आधारहीन हैं। दरअसल इंजन के अंदर से कॉपर वायर की चोरी हुई थी। रेलवे ने तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और गुम हुए 95% सामान को बरामद कर लिया गया है। साथ ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंदजीत ने अनोखे तरीके से मनाया जन्म दिवस, दे​खिए फोटोज

Rewari Crime: सहकर्मियो ने बनाया अश्लील वीडियो, कर्मचारी ने छत से कूद कर दी जान
दरअसल कुछ दिन पहले ही रेल पुलिस और विजिलेंस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मुजफ्फरपुर में बर्तन दुकान से चोरी गए रेलवे के पार्ट्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

 

बताया गया कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के प्रभात नगर से छापेमारी कर आरपीएफ और विजलेंस की टीम ने रेलवे के इंजन के पार्ट्स की बरामदगी की थी. ये रेलवे पार्ट्स बरौनी के पास गरहरा वर्कशॉप से चोरी हुए थे.

यह भी पढ़ें  हरियाणा के किस शहर मेंं शुरू हुआ Automatic Toll Plaza, जानिए दूसरा कहां बनेगा ?

Rewari News: तेजी से बढ रहा डेंगू का डंक, कागजो में हो रही फोगिंग पुलिस ने 13 बोरा रेलवे के इंजन पार्ट्स की बरामदगी की है। बताया जा रहा कि बरामद सामान की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। टीम ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर अख्तर शमीम खान ने बताया था कि यह एक संयुक्त छापेमारी थी। रेलवे के इंजन के पार्ट्स की चोरी के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now