HEALTHREWARI

Rewari News: तेजी से बढ रहा डेंगू का डंक, कागजो में हो रही फोगिंग

Best24News, Rewari:  जिले में डेंगू का डंक (Dengue sting)  तेजी बढ़ता रहा है। जिले में इस साल डेंगू के केसों की संख्या अब 303 पहुंच गई। नवंबर माह में अभी तक 121 पोजिटिव केस मिल चुके है। लगातार तेजी से बढ रहे केसो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जहां डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे है, उन इलाकों में फॉगिंग का काम भी तेज कर दिया गया है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा, भाजपा की बदोलत हरियाणा में 24 घंटे बिजली, वो भी कांग्रेस राज से सस्तीपिछले साल मिल रहे ज्यादा केस: पिछले एक दशक में दूसरी बार डेंगू का आंकड़ा 300 को छुआ है। पिछले वर्ष 2021 में डेंगू के कुल 306 मामले निकले थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा भी पार हो सकता है।

FOGING

IMG 20250317 WA0009
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

लोगो का आरोप है जब मरीजो की संख्या बढने लगी है तक विभाग जागा है। अगर समय र रहते फोगिंग व ठहरने हुए पानी में दवार छिडका होता ये स्थिति नही बनती।

 

नवंबर के 25 दिनों में ही डेंगू के 121 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी कम से कम 15 दिन और सावधानी बरतने की जरूरत है। डेंगू के मामले दिसंबर मध्य तक भी आ सकते हैं। अगर डेंगू के लक्षण लगते हैं तो तुरंत विशेषज्ञ को दिखाकर स्वास्थ्य परामर्श लेना चाहिए।

नेशनल एडवाईजर बने राकेश राव जोनियावास
Rewari News: भारतीय मानव समाज सेवक संस्था के नेशनल एडवाईजर बने राकेश राव

इतने मरीजों चल रहा इलाज: फिलहाल जिले में डेंगू के 52 मरीजों का प्राईवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को 26 नए सैंपल लिए गए है। अभी तक जिले में 2681 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिसमें 304 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले हैं।Haryana News: युवा उत्सव का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन, कहा, बच्चों का समर्पण अतुलनीय : कंवर पाल गुर्जर

——-
करवाई जा रही है फोगिंग: जहां डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे है, उन इलाकों में फॉगिंग का काम भी तेज कर दिया गया है। डेंगू के प्रकोप को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर आम लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है। टीम घर-घर जाकर मच्छर के लार्वा की जांच की जा रही है।
– डॉ. विजय प्रकाश, नोडल अधिकारी, डेंगू एवं मलेरिया

​मसानी साहबी बैराज पर बनेगा तीन लाईन का ओवरब्रिज, डीपीआर हुई मंजूर
Haryana News: NH 48 ​मसानी साहबी बैराज पर बनेगा तीन लाईन का ओवरब्रिज, DPR हुई मंजूर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button