ज्योति हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले है। बताया जा रहा है ज्योति की एक जिद ने सारी योजनाओं का बदल दिया था।बस यही था उसकी जिद के चलते ही उसके प्रेमी से उसे सजा दी।Jyoti murder case
पुलिस के अनुसार ज्योति की शादी एक साल पहले अंकित कुमार निवासी दीपपुर थाना रजपुरा से हुई थी। बताया जा रहा है शादी से ज्योति खुश नहीं थी । इसी के चलते वह करीब आठ माह से पिता के घर पर रह रही थी। फिर वही हुआ जिसका डर था। अब ज्योति की जिदंगी बदल चुकी थी। ज्योति एवं नीटू की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी Jyoti murder case
फेसबुक पर हुआ प्यार: बता दे फेसबुक पर हुए प्यार मे शादी की जिद्द करने पर प्रेमी ने ही अपने दो साथियों संग गला घोंट कर प्रेमिका ज्योति (19) की हत्या कर दी। थाना जुनावई पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्यारोपी प्रेमी के दो साथी फरार चल रह हैं।Jyoti murder case
जंगल में मिली थी ज्योति की लाश
एएसपी अनृकृति शर्मा ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया है। थाना जुनावई के गांव मैढोली के रहने वाले झाऊ सिंह पुत्र सौदान सिंह ने अपनी बेटी ज्योति की शादी करीब एक वर्ष पहले अंकित कुमार निवासी दीपपुर थाना रजपुरा के साथ ही थी।Jyoti murder case

















