CRIMEDELHINATIONAL

Shraddha Murder: आफताब का बढा रिमांड, वेन पर हमला करने वाले दो काबू

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार को करीब डेढ दर्जन लोगो ने तलवार लेकर हमला किया। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। एक का नाम निगम गुज्जर और दूसरे का कुलदीप ठाकुर है। दोनों ही आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं।

SHRADDHA 11zon

Haryana News: रवीना जाखड़ ने विदेश मे बजाया डंका, सीएम मनोहर लाल ने दी बधाईबता दे कि पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए एफएसएल ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि वैन को मौके से हटा लिया गया है, हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है और हथियार जब्त कर लिए गए हैं। आफताब पर हमला करने वालों में करीब 15 लोग शामिल थे और ये सभी आरोपी गुड़गांव से आए थे।

ACCIDENT
Dharuhera: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हुआ बडा हादसा, टैंपों ने खाई तीन पलटी

बताया जा रहा है कि हमलावरों का मकसद आफताब की हत्या करने की थी। अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। इनके हिन्दू सेना से होने के दावे की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया है।

आफताब का बढाया रिमांड: पुलिस हिरासत को 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया अदालत ने 22 नवंबर को फिर से पूनावाला को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा और उसके बाद 26 नवंबर को उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस को अभी तक श्रद्धा वालकर की खोपड़ी और शरीर के अन्य हिस्से नहीं मिले हैं।

Haryana News: हिसार में BJP को झाटका, आप की बल्ले बल्ले, केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. वह कई दिन तक आधी रात को उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में फेंकने के लिए जाता रहा. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर आए दिन झगड़ा होता था.

Jaipur's Gopali turned out to be a murderer who looks like Meerut's Muskaan, your soul will tremble after hearing the story of the murder
Crime News: मेरठ की मुस्कान जैसी ही जल्लाद है जयपुर की गोपाली, Murder की कहानी सुन कांप उठेगी रूह

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button