Accident in Bhiwadi : Bhiwadi पास एक तेज रफ्तार केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार करीब 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गांव नंदरामपुर बास निवासी 16 वर्षीय हुमेश वशिष्ट के रूप में हुई है।Accident in Bhiwadi
थाना Bhiwadi पुलिस को दी शिकायत में नंदरामुपर बास के रहने वाले दिनेश ने बताया उसका बेटा हुमेश अपने चाचा यश वशिष्ट के साथ बाइक से Bhiwadi जा रहे थे उनकी बाइक को तेज गति वाले केंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी चाचा भतीजा घायल हो गए। दोनो को स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को Bhiwadi के अस्पताल में लाया गया, वहां पर हुमेश ने दम तोड दिया। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन सहित फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। Bhiwadi पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।

















