ACB Raid in Rewari: 6 हजार रिश्वत के साथ बावल थाने में हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर वीर सिंह दबोचा

RISVAT

ACB Raid in Rewari : भ्रष्टाचार पुलिस टीम के खून मेंं बसा हुआ है। शायद ही ऐसा कोई थाना हो जहां पर बिना पैसे कोई काम होता हो। बावल थाना में तैनात ESI कम सब इंस्पेक्टर वीर सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

जानिए क्या था मामला: बता दे कि 25 जून को राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली बीना (23) ने बावल के प्राणपुरा रोड स्थित किराये के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। बीना 13 जून को घर से लापता हुई थी। उसकी गुमशुदगी का मामला भरतपुर थाना में दर्ज था। जिस लडके से उसे कमरा दिलाया था उसी पर दबाब बनाया जा रहा था।

 

यू रंगे हाथ दबोचा

रेवाड़ी एसीबी के इंस्पेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि आईओ वीर सिंह ने इस मामले में यूपी के मथुरा के रहने वाले मोहन पाल और उसकी पत्नी को डर दिखाया कि उन्होंने ही बीना को कमरा दिलाया था।

THANA BAWAL

इस केस से नाम निकालने के नाम पुलिस कर्मी वीरसिंह ने 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। 4 हजार रुपए मोहनपाल 7 जुलाई को आरोपी ईएसआई को दे चुका था।

आईओ बार-बार कॉल कर मोहनपाल पर बकाया 6 हजार रुपए देने की डिमांड करने लगा। मोहनपाल ने इसकी सूचना एसीबी की रेवाड़ी यूनिट को दी।

एसीबी के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहन पाल को रंगे लगे हुए नोट थमाकर आरोपी वीर सिंह को देने के लिए भेज दिया।

veer singh bawal

मोहन पाल ने पुलिसकर्मी वीर सिंह को 6 हजार रुपए जैसे ही थमाए, तो वही साइड में खडी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने उसे काबू में ले लिया तथा जांच जारी है।