ACB : रेवाड़ी जिले में गेहूं बीज सब्सिडी में फर्जीवाड़ा करने वाले बीज विकास निगम के सेल्समैन के खिलाफ ACB ने कोर्ट में 400 पेज का चालान पेश किया है। आरोपी को मई 2025 में ACB के द्वारा गिरफ्तार किया गया सेल्समैन कोसली शाखा में तैनात था। आरोपी के खिलाफ ACB ने 13 मार्च 2025 को एफआईआर दर्ज की थी।
बता दे कि सेल्समैन के द्वारा 1019 किसानों को यह 3 हजार 200 क्विंटल गेहूं कोसली के बिक्री केंद्र पर बेचा था। ACB की टीम जांच के लिए पहुंची, उनके बयान दर्ज किए। आरोपियों ने कुछ तो ऐसे किसानों के नाम पर चढ़ा दिए, जिन्होंने गेहूं का बीच केंद्र से खरीदा ही नहीं था। कोरोना काल में मोटा घोटाला किया था।ACB
जानिए कौन सुशील: बता दे कि बीज बिक्री केन्द्र कोसली का सेल्समैन सुशील हिसार में गंगवा रोड स्थित नवदीप कॉलोनी का रहने वाला है। वर्ष 2020-21 में गेहूं बीज वितरण के समय किसान सूची और रसीद के रिकार्ड में किसानों के आधार कार्ड नम्बर धोखाधड़ी से फर्जी साइन करके गोलमाल किया था।ACB
जानिए कैसे खेला खेल: 23 किसानों ने बयान में बताया कि कोसली बीज बिक्री केंद्र से वर्ष 2020-21 में गेहूं बीज तो खरीदा था, लेकिन जो बीज बिक्री केन्द्र कोसली के रिकाॅर्ड में दर्शाया गया है, उतने बैग गेहूं बीज उनके द्वारा नहीं खरीदा गया था। ACB की जांच में 29 किसान ऐसे पाए गए, जिन्होंने 1 या 2 बैग गेहूं बीज खरीदा था, लेकिन रिकाॅर्ड में उनके नाम पर 10 से 20 बैग तक दर्ज कर दिए गए हैं।
इतना ही नहीं 6 किसानों तो ऐसे पाए गए जिन्होंने बिक्री केन्द्र कोसली से वर्ष 2020-21 में गेहूं बीज ही नहीं खरीदा था। उन्हें नहीं पता कि सेल्समैन ने उनके आधार और मोबाइल नम्बर कहां से लिए हैं। किसान सूची में जो हस्ताक्षर हैं, वो भी फर्जी है।

















