अब Smartwatch देगी आपके बीमारी का संंकेत, जानिए कैसे यह संभव
Smartwatch Disease Warning: जिस तरह से मौसम विभाग पहले ही हमें बारिश, गर्मी व सर्दी का संदेश देता है, ऐसी ही अब स्मार्ट वाच आपकी बोडी मे आने वाली बिमारियो का संकेत देगी।Rewari News: शराब बेचता काबू, 27 बोतल शराब बरामद
यानि आपके स्वास्थ्य की भविष्यवाणी। जी हां, यह भविष्यवाणी कोई ज्योतिष नहीं बल्कि आपका स्मार्ट वॉच करेगा। जल्दी ही ऐसी टेक्नोसलॉजी आने वाली है। यह टेक्नोगलॉजी स्माोर्टवॉच के तौर पर आ सकती है।
हर बिमारी का मिलेग संकेत: इस वाच के जरीये इसके जरिये सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम और आदि बीमारियों का पहले ही पता लग जाएगा। यह शुरुआती चेतावनी बीमारी को फैलने से रोकने में मदद कर सकती है।
Rewari News: ओवरब्रिज पर गडढे, रोज हो रहे हादसे
जानिए कैसे करेगी काम: ब्रिटेन के डरहम स्थित ड्यूक यूनिवर्सिटी में जेसिलिन डन बायोमेडिकल इंजीनियर हैं। डन उस टीम का हिस्सार हैं जो स्मा र्टवॉच के जरिये दर्ज हार्ट रेट और अन्यउ डेटा का विश्लेसषण करती है।
स्माॉर्टवॉच सरीखे सिस्टम में सेंसर लगे होते हैं। ये डेटा कलेक्टक करते हैं। ऐसा हर वक्ती हर समय जारी रहता है। इससे सेहत के बारे में संकेत मिलता है।