रामलला के दर्शन के लिए उमडी भीड , जानिए कैसे आरती का ऑनलाइन मिलेगा पास ?

RAM MANDIR 2

अयोध्‍या: आस्था को लेकर देश के कोने-कोने भक्‍त अपने आराध्‍य प्रभु राम (Ram) के दर्शन को पहुंच रहे है। मंदिर ट्रस्ट को जो उम्मीद दी उसके कई गुणा लोग मंदिर में पहुंच रहे है। सबसे अहम बात यह है मंदिर में अथाह चढावा आ रहा है।हरियाणा राजस्थान सीमा पर बाघ का आंतक, जानिए सरिस्का से निकला Tiger है कहां ?

22 जनवरी को प्राण प्रत‍िष्‍ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम के बाद राम मंदिर (Ram Mandir) को मंगलवार को जनता के लिए खोल दिया गया है। सुबह सात बजे से पहले रामलला के दर्शन के ल‍िए भक्‍तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

जानिए दर्शन का समय

भक्‍त सुबह सात बजे से लेकर 11:30 बजे तक और दोपहर दो बजे से लेकर शाम सात बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। आइए जानते हैं क्‍या है राम मंद‍िर में आरती का समय और इसमें शामि‍ल होने के ल‍िए आप पास कैसे कर सकते हैं ।

मंदिर में दर्शन का समय

RAM LALA MURTI

सुबह : 07 से 11:30
दोपहर : 02 से 7:00

 

जानिए कैसे मिलेगा ऑनलाइन पास ?

अयोध्या में रामलला की आरती में शामिल होने के लिए भक्त ऑनलाइन पास फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन पास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ की आधिकारिक वेबसाइट https://srjbtkshetra.org/ पर मिलेगा।CM Flying Raid: रेवाडी में रोडी मिक्सर प्लांट किया सील
जानिए पास लेने की क्या है प्रकिया

  • 1. सबसे पहले भक्तों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा होगा।
  • 2. अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन इन करें और आपके पंजीकरण के लिए एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करें।
  • 3. एक बार लॉग इन करने के बाद आरती या दर्शन के लिए अपना पसंदीदा समय स्लॉट चुने।
  • 4. अब आप ‘माई प्रोफाइल’ अनुभाग पर जाएं, अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
  • 5. अपना पास बुक करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। परिसर में प्रवेश करने से पहले मंदिर काउंटर से पास ले लें।