सीएम ने दी हरियाणा को 2,741 करोड़ की सौगात, जनिए किस जिले को क्या मिला

CM HARYANA 1
हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में प्रदेश को करोडों की सौगात दी है। सीएम ने मंगलवार को फिरोजपुर झिरका से हरियाणा प्रदेश को 2,741 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है। 347 परियोजनाए स​मर्पित सीएम मनोहर लाल ने विभिन्न जिलों में 347 से अधिक परियोजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1279 करोड़ की 157 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1462 करोड़ की 190 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि 2014 के बाद से राज्य में विकास की कोई कमी नहीं है। लगातार 9 साल में हर जिले में समान विकास हुआ है।HARYANA NEWS मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में जिले को करीब 305 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से रेनी वेल परियोजना के तहत 80 गांवों में पेयजल आपूर्ति शामिल है।सीएम ने दी हरियाणा को 2,741 करोड़ की सौगात, जनिए किस जिले को क्या मिला कभी था देश सबसे पिछड़ा जिला नूंह को देश के 110 पिछड़े जिलों में शामिल किया गया है. यहां इतने विकास कार्य हुए हैं कि अब इस जिले को किसी भी तरह से पिछड़ा जिला नहीं कहा जा सकता।Rewari: करंट लगने से युवक की मौत उन्होंने कहा कि हमारी दोहरी सरकार ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पीएम नरेंद्र मोदी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में विकास के तार जुड़ गये हैं. नूंह को रेनीवेल का बड़ा प्रोजेक्ट दिया गया है. सीएम ने कहा कि जहां पानी नहीं था, बिजली नहीं थी, अब उस क्षेत्र का पूर्ण विकास होने जा रहा है. क्षेत्र के लोगों को अब व्रत के बाद पानी खरीदकर नहीं पीना पड़ेगा.   झज्जर को मिली सबसे अधिक 495 करोड की सौगात आदमपुर में आदमपुर और गांव सीसवाल में सीवरेज और पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 116 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन शामिल है। झज्जर को 495 करोड़ की योजनाओं में परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।Rewari News: जोहड में डूबा इकलोटा चिराग, सर्च अभियान जारी गौरतलब है कि जिला झज्जर को सबसे अधिक रुपयों की सौगात मिली है। जिससे लोग भी काफी खुश हैं। रेवाडी को मिली 167.23 करोड़ की सौगात हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंगलवार को आजादी अमृत काल में जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका शहर से रेवाड़ी जिला को करीब 167.23 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की मनोहर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नूंह के फिरोजपुर झिरका से वर्चुअल माध्यम से जुडक़र रेवाड़ी जिला की 31 जनहितकारी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समरोह का रेवाड़ी के बाल भवन स्थित ऑडिटोरियम में सीधा प्रसारण दिखाया गया। विपक्ष ने कसे तंज: भाजपा जजपा सरकार ने आज तक डेंटल कॉलेज की एक भी ईंट नहीं रखी है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार ने नूंह से अलवर सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को फोरलेन करने का काम नौ साल से बंद कर रखा है। सड़क हादसों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन भाजपा- जजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।