रेवाड़ी में कारपेंटर का बदला ATM Card , लगाया 29 हजार का चूना

ATM 1
रेवाड़ी: बार लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन फिर भी शातिर किसी न किसी को अपना शिकार बना ही लेते है। एक बार फिर शातिर ने एक कारपेंटर को एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 29 हजार का चूना लगा दिया।Rewari: भिवाड़ी का प्रदूषित पानी पहुंचा खेतों में, जलमग्न हुए 20 से अधिक एकड फसल FRAUD जानिए कैसे बदला कार्ड: गांव सांजरपुर निवासी भागीरथ ने बताया कि वह कारपेंटर का कार्य करता है। वह रेवाड़ी में काम करने के लिए आया हुआ था। उसने झज्जर चौक स्थित ATM बूथ से 2 हजार रुपए निकाले थे। इस दौरान उसके पास एक अनजान युवक ने बातों में उलझा कर उसका कार्ड बदल लिया।रेवाड़ी में फैला Eye Flu का प्रकोप, यहां जानिए घरेलु उपाय मैसेज आने पर चला पता भागीरथ ने बताया कि घर पहुंचने के बाद खाते से 600 रुपए कटने का मैसेज आया। कुछ देर बात उसके खाते से 9 हजार 497 रुपए कट गए। इतना ही थोडी देर बाद शातिर शख्स 18 हजार से ज्यादा रुपए कैश भी निकाल लिया।रेवाड़ी में फैला Eye Flu का प्रकोप, यहां जानिए घरेलु उपाय मामला दर्ज कर जांच शुरू: आरोपी ने भागीरथ के खाते से शातिर शख्स ने 28 हजार 97 रुपए उड़ा दिए। भागीरथ की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।