दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों से संबंधित नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इससे पहले भी सरकार अब तक 1.46 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है।Hero Moto corp ने क्यों जारी की VRS स्कीम, जानिए शेयर मार्केट पर क्या रहेगा असर?
बता दे कि मोदी सरकार बीते साल अक्तूबर महीने में 75 हजार और इस साल जनवरी महीने में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। तीसरे रोजगार मेले के बाद नियुक्ति पत्र पाने वालों की संख्या 2.17 लाख हो जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय उन मंत्रालयों के संपर्क में हैं, जहां बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं।
Haryana: राज्यपाल ने IGU छात्र योगेश चौधरी को किया सम्मानित
सरकारी सूत्रों के मुताबिक रोजगार मेले के कार्यक्रम के दौरान सरकार के कई मंत्री देश के 45 अलग-अलग जगहों पर सरकारी मेले में शिरकत करेंगे। सरकार की योजना इस साल के अंत तक हर हाल में शेष 7.83 लाख रिक्तियां खत्म करने की है।
इस क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे लखनऊ अर्जुन मुंडा रांची, नितिन गडकरी नागपुर, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर, हरदीप सिंह पुरी पटियाला में रहेंगे।