चंडीगढ़। जिस दिन का इंतजार था वह दिन आ गया है। हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से फिलहाल पहली कार्गो सेवा दुबई तक शुरू करने की तैयारी है। कार्गो सेवा का लाभ यहां के स्थानीय फल-सब्जियों के आढ़तियों व किसानों को होगा। वह फर्म या एजेंसी बनाकर कार्गो सेवा के माध्यम से अपना माल भेज सकेंगे।Breaking news
नागरिक उड्डयन विभाग के आयुक्त और सचिव अमनीत पी कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस संबंध में वार्ता की है। हिसार से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं के विस्तार की आगामी योजना भी बताई है।Breaking news
बता दे कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं के संचालन की योजना तय की गई है। जल्द ही इस प्रस्ताव पर काम होने की उम्मीद हैBreaking news

हिसार एयरपोर्ट से अभी तक अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा या कार्गो सेवा शुरू नहीं हुई है। इसलिए हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग ने कार्गो सेवा की शुरुआत की तैयारी की है। नागरिक उड्डयन विभाग के आयुक्त और सचिव अमनीत पी कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस संबंध में वार्ता की है। हिसार से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं के विस्तार की आगामी योजना भी बताई है।Breaking news
सूरत और लखनऊ से भी होगी कनेक्टविटी: बता दे कि हिसार हवाई अड्डे से जम्मू और अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा की तैयारी हो रही है। जल्द ही अनुमति मिलने के आसार हैं। इस तरह से हिसार से दिल्ली, अयोध्या, चंडीगढ़ और जयपुर के बाद जम्मू व अहमदाबाद के लिए नागरिकों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।Breaking news
नागरिक उड्डयन विभाग भविष्य में सूरत और लखनऊ जैसे हवाई मार्गों पर भी हवाई सेवाएं संचालित करने की योजना बना रहा है। विभागीय योजना है कि हिसार को देश के प्रमुख सभी हवाई अड्डों तक नागरिकों को हवाई सुविधा का लाभ दिया जा सके।
फल सब्जी होगी एक्सपोर्ट: फिलहाल पहली कार्गो सेवा दुबई तक शुरू करने की तैयारी है। कार्गो सेवा का लाभ यहां के स्थानीय फल-सब्जियों के आढ़तियों व किसानों को होगा। वह फर्म या एजेंसी बनाकर कार्गो सेवा के माध्यम से अपना माल भेज सकेंगे।Breaking news
अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवा के विस्तार से पहले हिसार में कस्टम और इमीग्रेशन जैसे विभागों की स्थापना भी की जाएगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से सुरक्षा व मानकों को लेकर जल्द काम शुरू होगा।Breaking news

















