Electric Vehicles पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ करेगी सरकार, जानिए कितनी होगी कीमत कम

EV

Electric Vehicles : इलैक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के लिए सरकार ने एक बडा फैसल लिया हैं। ईवी पॉलिसी के तहत हाइब्रिड वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर पर भी रजिस्ट्रेशन फीस माफ की जाएगी।

 

जानकारी के लिए बता दें कि 5 जुलाई को यूपी सरकार ने प्लग इन हाइब्रिड कारों पर 8 से 10 फीसदी रजिस्ट्रेशन टैक्स माफ करने का आदेश जारी किया था। माना जा रहा है कि इससे इन कारों की ऑन रोड कीमत 4 लाख रुपये तक कम हो जाएगी।

EV BUS

रविवार को प्रमुख वाहन निर्माताओं के साथ मुख्य सचिव की इस संबंध में बैठक हुई थी। इस बैठक में परिवहम समेत ऑधोगिक विकास के अधिकारी मौजूद रहे। Electric Vehicles

हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए छूट हो सकती है अलग बैठक में टाटा मोटर्स, हुंडई, किया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टोयोटा, होंडा और बजाज के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। Electric Vehicles

वाहन कंपनियों से कहा गया है कि प्लग-इन और हाइब्रिड कारों के लिए मिल रहे इस प्रोत्साहन का उद्देश्य ICE वाहनों को बदलना है न कि इलेक्ट्रिक वाहनों को। रजिस्ट्रेशन शुल्क पर छूट हाइब्रिड और ईवी के लिए अलग हो सकती है। Electric Vehicles

 

मुख्य सचिव ने इस बैठक के दौरान कहा कि यूपी की ईवी नीति पेट्रोल और डीजल वाहनों को बदलने के लिए हाइब्रिड और ईवी दोनों वाहनों बढ़ावा देने के लिए ह। . यूपी की ईवी नीति हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों दोनों का समर्थन करेगी। Electric Vehicles