Haryana: अमरीका हरियाणा के इन 100000 युवाओं को देगा रोजगार, CM Nayab Saini ने किया ऐलान

AMRIA HARYANA
अमरीका हरियाणा के इन 1000000 युवाओं को देगा रोजगार, सीएम नायब सैनी ने किया ऐलान

Haryana से पानीपत की बीमा सखी योजना की तर्ज एक ओर बड़ी खुशखबरी आ रही है। हरियाणा में अमेरिकी कंपनियां जल्द ही हरियाणा के हिसार में बड़ा निवेश करने आ रही हैं। इस निवेश के चलते हरियाणा के एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। CM Nayab Saini

 

बता दे कि अमेरिका हरियाणा में बड़े पैमाने पर निवेश करने की योजना बना रहा है। यह निवेश राज्य में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए चिन्हित 2988 एकड़ भूमि में किया जाएगा। इसी को लेकर हरियाणा में बडी अपडेट न्यूज सामने आई है।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा भवन में अमेरिकी राजदूत के साथ MOU (स्मारक समझौता पत्र) पर हस्ताक्षर करेंगे। MOU के अनुसार अमेरिकी कंपनियां हिसार में निवेश करेंगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस पर होने वाले कार्ये के लिए 1000000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

HISAR AIRPORT
जानिए क्या है इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर योजना:

बता दे कि केंद्र और राज्य सरकार हरियाणा में बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियों की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के चलते हरियाणा के हिसार हवाई अड्डे के पास 1605 एकड़ भूमि पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) स्थापित करने की प्लानिंग बनाई गई है।Haryana

इसके साथ ही यहा पर अमेरिका की कई बडी कंपनियां यहां निवेश करेंगी, जिससे न केवल औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, बल्कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। हरियाणा सरकार का दावा है कि इस इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के गठन से एक लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।

 

ड्राई पोर्ट के जरिए बढ़ेगी उद्योग की गतिविधियांHaryana

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा में नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NICDC) के तहत एक औद्योगिक क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है। इस परियोजना पर 4694.46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हिसार हवाई अड्डे पर बनने वाला ड्राई पोर्ट परिवहन उद्योग को बढ़ावा देगा।

 

यहां निर्मित सामानों को अन्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए बड़े कंटेनर और ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए पास के डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) स्टेशन का उपयोग किया जाएगा।

Hisar से अंबाला 208 किलोमीटर पूर्व,  Rewari  156 किलोमीटर पश्चिम, लॉजिस्टिक हब/ड्राई पोर्ट और ICD  कापाशेहरा 182 किलोमीटर दूर है, आईएमएलएच नंगल चौधरी 189 किलोमीटर दूर और कांडला सी पोर्ट 1055 km दूर है।Haryana

Hisar हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं: बता दें कि इससे पहले हिसार हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के बीच MOU (स्मारक समझौता पत्र) साइन किया जा चुका है। हिसार हवाई अड्डे से फ्लाइट सेवाओं के शुरू होने से हरियाणा में परिवहन उद्योग को एक नया आयाम मिलेगा।