मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Gautam Adani : भारत को स्वस्थ बनाने की बडी पहल, सस्ते और AI-आधारित हेल्थकेयर हब की तैयारी

On: July 13, 2025 1:24 PM
Follow Us:
Gautam Adani : भारत को स्वस्थ बनाने बडी पहल…सस्ते और AI-आधारित हेल्थकेयर हब की तैयारी

Gautam Adani : मुंबई के ‘ताज महल पैलेस होटल’ में आयोजित एसएमआईएसएस-एशिया पैसिफिक के वार्षिक सम्मेलन में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भारत के हेल्थ सेक्टर के भविष्य को लेकर एक दूरदर्शी सोच साझा की। उन्होंने कहा कि भारत को एक ऐसा हेल्थकेयर इकोसिस्टम चाहिए जो एआई आधारित हो, किफायती हो और ग्लोबल बेंचमार्क्स से प्रेरित हो। अदाणी ने स्पष्ट किया कि यह बदलाव सिर्फ सुधारों से नहीं आएगा, बल्कि पूरे हेल्थ सिस्टम को नए सिरे से डिज़ाइन करने की जरूरत है।Adani Group 

उन्होंने बताया कि भारत में लोअर बैक पेन आज विकलांगता का सबसे बड़ा कारण बन गया है, जो डायबिटीज़ और हार्ट डिजीज़ से भी आगे निकल चुका है। उन्होंने कहा, “यदि हमें देश के सपनों का भार उठाना है, तो सबसे पहले देशवासियों की रीढ़ को मजबूत बनाना होगा।”

यह भी पढ़ें  Rewari News: खरखड़ा-भटसाना सड़क की हालत बदहाल, दो साल में ही जर्जर

अहमदाबाद और मुंबई में प्रस्तावित 1,000 बिस्तर वाले अदाणी हेल्थकेयर टेम्पल्स की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये क्लिनिकल केयर, रिसर्च और मेडिकल ट्रेनिंग के उत्कृष्ट केंद्र होंगे। यहां मायो क्लिनिक जैसे वैश्विक मानकों को अपनाया जाएगा, और इंफ्रास्ट्रक्चर को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि वह महामारी या आपात स्थिति में तुरंत स्केलअप किया जा सके।

गौतम अदाणी ने पांच स्तंभों पर आधारित हेल्थ विज़न रखा:

  • विभागों की सीमाएं तोड़ने वाला एकीकृत इलाज

  • स्केलेबल और मॉड्यूलर इंफ्रास्ट्रक्चर

  • एआई व रोबोटिक्स आधारित मेडिकल शिक्षा

  • नर्सिंग और पैरामेडिकल ट्रेनिंग में निवेश

  • मरीज-प्रधान हेल्थ इंश्योरेंस मॉडल

यह भी पढ़ें  छात्र को चाकू से गोदने वाले हत्यारोपियों को आजीवन कारावास

उन्होंने मेडिकल उद्यमियों से अपील की कि वे एआई आधारित स्पाइनल डायग्नोस्टिक्स, ग्रामीण सर्जिकल यूनिट्स और रोबोटिक स्पाइन केयर जैसी नई दिशा में आगे बढ़ें।

भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हर 10,000 लोगों पर देश में सिर्फ 20.6 स्वास्थ्यकर्मी हैं, जबकि डब्ल्यूएचओ मानक 44.5 का है। 74% डॉक्टर शहरी क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा की भारी कमी है।Adani Group

गौतम अदाणी ने कहा, “हम हेल्थकेयर में इसलिए आए, क्योंकि इसकी गति पर्याप्त नहीं थी।” उन्होंने सभी विशेषज्ञों से अपील की, “भारत तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक उसके लोग खड़े नहीं हो सकते — और लोग तब तक खड़े नहीं हो सकते, जब तक आप उनके साथ नहीं हैं। आइए, एक सशक्त भारत की रीढ़ को साथ मिलकर तैयार करें।

यह भी पढ़ें  HPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षा कैलेंडर, यहां पढें किस पद के​ लिए कब होगी परीक्षा

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now