AIIMS REWARI : दक्षिण हरियाणा के लोगो को पिछले 8 साल से जिसका इंतजार था वह अब जल्द ही पूरा होने वाला है। लंबे इंतजार व लोगों के सघंर्ष के बाद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का नींव रखने की घड़ी आ चुकी है।Rewari: दुल्हन नकदी व जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार
इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
रेवाड़ी के भालखी.माजरा गांव में इस एम्स के बनने से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, नूंह, के राजस्थान के अलवर और साथ लगते इलाकों को इसका फायदा मिलेगा। इस एम्स में प्रत्यक्ष रूप से तकरीबन तीन हजार और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।बदहाली पर आसू बहा रहा मिनी लंदन रेवाडी, जानिए 43 करोड कहां लगाए
210 एकड में बनेगा एम्स
हरियाणा सरकार ने इसके लिए भालखी.माजरा गांव में 210 एकड़ जमीन एक्वायर कर किसानों को उसका मुआवजा दे दिया है। एक्वायर की गई जमीन का पट् केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम करवाया जा चुका है। दिसंबर.2023 में एम्स के निर्माण का टेंडर एलएंडटी कंपनी को अलॉट कर दिया गया।
आजकल जमीन की चारदीवारी का काम चल रहा है। रेवाड़ी.जैसलमेर हाईवे पर भालखी.माजरा गांव में बनने वाला यह देश का 22वां एम्स होगा। इसमें 750 बैड का अस्पताल होगा। इसके शिलान्यास को लेकर मनेठी एम्स सघंर्ष समिति पिछले कई महीनो से धरने पर बैठी हुई है।बदहाली पर आसू बहा रहा मिनी लंदन रेवाडी, जानिए 43 करोड कहां लगाए
केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण: केंद्रीय मंत्री ने माजरा एम्स का निरीक्षण कियाफ उनकी विजिट को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। शिलान्यास कभी भी हो सकता हैं। अब प्रधानमंत्री के ऊपर आकर बात टिकी है।
बडा खुलासा, जानिए क्यों हुई देरी: कंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के अनुसार अयोध्या में रामलला के प्राण.प्रतिष्ठा से जुड़े प्रोग्राम की वजह से शायद माजरा के शिलान्यास में थोड़ी देर हुई है लेकिन अब यह बहुत जल्दी हो जाएगा। उन्होंने कहा फरवरी माह पीए मोदी से इसका शिलांन्यास करवाया जाएगा।