Viral Video: हरियाणा के रेवाड़ी अतिक्रमण को लेकर भले ही नपा कार्रवाई करने से पीछे हट रही हो, लेकिन दुकानदार अतिक्रमण को लेकर आपस में भीड गए। आलम यहां तक कि दोनो की ओर से जमकर लात घुसे चले। जिसके चलते दोनो घायल हो गएं
जानिए क्या है विवाद: बता दे रेवाड़ी में पंजाबी बाग में अपनी अपनी दुकान के आगे बोर्ड लगाने को लेकर दो दुकानदारों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनो में लात-घुंसे और डंडे चल गए।
बता दे कि रेवाड़ी पंजाबी मार्केट में मुरली व रमेश दोनो भाइयों ने करीब 5 महीने पहले एक दुकान खरीदकर अपना कारोबार शुरू किया था। दुकान के बाहर बोर्ड को लेकर पडोसी से विवाद हो गया।
खूब हुई हाथा पाई: रेवाड़ी में बाजार में अतिक्रमण को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच बाजार जमकर हाथापाई हुई और डंडे चले। जैसे ही झगडा हुआ तो आस पास के दुकानदारो ने उनके झुडवाने की बजाय उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी।
इस झगड़े में दुकानदारों का सामान भी सडक़ पर बिखर गया। हमले में पति को छुडवाने आई नरेश की पत्नी भी घायल हो ग। मारपीट में जहां दोनों भाई घायल हो गए। इतना ही नहीं वहीं नरेश व उसकी पत्नी चोटिल हो गए।
रेवाड़ी में दोनो दुकानदारो की लड़ाई झगड़े का वीडियो वायरल हो गया है। फिलहाल दोनों दुकानदार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बता दे कि पड़ोसी दुकानदार द्वारा दुकान आगे बढ़ने पर ये झगडा हुआ था, पहले कहा सुनी हुई ओर बाद में मामला बिगडता चला गया।