Vipul Garden RWA elections: 20 प्रत्याशी मैदान में, निशान वितरण 14 को

विपुल गार्डन सोसायटी में आरडब्लूए के मतदान 21 को, जानिए किस किस ने किया नामांकन

Vipul Garden RWA elections : दिल्ली जयपुर (NH 48 Dharuhera) हाईवे स्थित विपुल गार्डन सोसायटी मे आरडब्लूए के चुनाव 21 अप्रैल को होंगे। 11 पदो के लिए नामांकन प्रकिया पूरी हो चुकी है। शनिवार को नामांकान वापिस लिए जा सकते है।

चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि आरडब्लूए में प्रधान, उप्रधान, सचिव, कोषााध्यक्ष, महासचिव व छह कार्यकारिणी मेंंबरो के चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया पूरी हो गई। 14 अप्रेल को प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी तथा प्रत्याशियो को चुनाव निशान वितरण किए जांएगे। 21 अप्रैल को सुबह 9 से चार बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन परिणाम सुनाया जाएगा।

विपुल गार्डन सोसायटी में आरडब्लूए के मतदान 21 को, जानिए किस किस ने किया नामांकन
विपुल गार्डन सोसायटी में आरडब्लूए के मतदान 21 को, जानिए किस किस ने किया नामांकन

प्रधान पद के लिए चंद्रजीत व डा राजकुमार , उपप्रधान के लिए स्नेह लता व विक्रम यादव, सचिव पद के लिए जय प्रकाश व रामानंद, महासचिव पद के लिए सुंदर व नंदन कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए अरूण व रामदेव तथा कार्यकारिणा मेंबर के लिए लिए प्रवीन, संजय, सुनीता, अरूण, मुकेश, अनिल ने नामांकन किया है। पूर्व प्रधान कंवर सिंह खोला ने बताया कि 2014 में आडब्लूए की स्थापना हुई थी।

हर तीन साल बाद चुनाव करवाए जाते है। प्रधान ने बताया कि सोसायटी में 447 मेंबर है। पांच पदो के साथ 6 कार्यकारिणी मेंबरो का तीन साल के चयन होगा। पहला चुनाव 2014 में हुआ था तथा दूसरा 2017, तीसरा 2021 व चौथी बार बॉडी के लिए चुनाव 21 अप्रैल 2024 को होगा।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan