UPSC Civil Services Results : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने देश की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा है। मंगलवार का (UPSC) यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिनको सफलता मिली उनके घर दिनभर बधाई देने वालो का ताता लगा रहा। सोशल मीडियो पर रिजल्ट व बधाईंया शेयर की।
12 बार किया UPSC प्रयास मगर नहीं मिली सफलता
सोशल मीडिया एक्स पर @kunalrv नाम के एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, “12 अटेम्प्ट, 7 बार मेन एग्जाम और 5 इंटरव्यू। लेकिन फिर इस बार मेरा सेलेक्शन नहीं हो सका। शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष हैं।”
20 लाख लोगो ने सराहा
एस्पिरेंट कुणाल आर.विरुलकर के हैंडल से शेयर किए गए इस पोस्ट पर अब तक 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस पोस्ट को देखकर कई आईएएस व आईपीएस ने कुणाल को ढाढंस बंधाया है। साथ ही एसपीरेंट को हार ना मानने की सलाह दी है।
सोशल मीडिया किया दर्द का बखान
हजारों व लाखों में ऐसे कई छात्र भी हैं, जिन्हें फिर इस बार निराशा हाथ लगी है। ऐसे ही एक एस्पिरेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना दर्द बयां किया है।

इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने टॉपर बने हैं। साथ ही दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान हैं, जबकि तीसरा स्थान दोनुरु अनन्या रेड्डी ने प्राप्त किया है। जानकारी दे दें कि इस बार आयोग की परीक्षा में 1016 उम्मीदवार पास हुए हैं।
वहीं, आईएएस अश्विनी शरण ने भी एस्पिरेंट को हिम्मत देते हुए लिखा, “कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। More power to you, Kunal
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने टॉपर बने हैं। साथ ही दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान हैं, जबकि तीसरा स्थान दोनुरु अनन्या रेड्डी ने प्राप्त किया है। जानकारी दे दें कि इस बार आयोग की परीक्षा में 1016 उम्मीदवार पास हुए हैं।
जानिए पद वाईज रिजल्ट

















