Training in IGU Rewari: हरियाणा के जिला रेवाड़ी स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में फर्स्ट आईआरबी भोंडसी की ओर से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल टीम ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी मीनाक्षी देवी के नेतृत्व में फर्स्ट आईआरबी भोंडसी की राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल टीम शुक्रवार दोहपर विश्वविद्यालय पहुंची। एसआई महेंद्र सिंह, एएसआई संजय कुमार, एएस आई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल रवि सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह व आपदा प्रबंधन मित्रो ने विद्यार्थियों को आपातकाल के बारे में जागरूक किया।Training in IGU Rewari
एसआई महेंद्र सिंह ने यूड रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स को बताया कि आपदा क्या होती है और भारत में वर्ष 2000 तथा गुजरात भूकंप और कोविड-19 जैसी आपदाओं से निपटने के लिए राष्ट्र स्तर पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल तथा राज्य स्तर पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल का गठन किया गया।Training in IGU Rewari
सीपीआर की ट्रेनिंग दी प्रशिक्षण में जिला यूथ रेड क्रॉस इकाई के स्वयंसेवकों को भूकंप आने पर अपनी और दूसरों की रक्षा कैसे करें, बाढ़ के समय में रक्षा कैसे करें। गैस सिलेंडर फटने पर बचाव, सांप काटने पर बचाव, दुर्घटना होने के बाद फर्स्ट एड सहायता, सीपीआर, घायल को मेडिकल तक कैसे पहुंचाएं आदि प्रशिक्षण प्रदान किया।Training in IGU Rewari
किया सम्मानित: प्रशिक्षण के समापन पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल टीम को शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर रेड क्रॉस काउंसलर डॉ. भारती, काउंसलर पवन कुमार व रेड क्रॉस के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।