Train News: गोगामेड़ी मेला को देखते हुए रेलवे की ओर से चार जोड़ी मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर ट्रेन का अस्थायी ठहराव गोगामेड़ी स्टेशन पर किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी-गोगामेडी मेला के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है।
रेवाड़ी–गोगामेड़ी मेला स्पेशल:
- 12 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक (10 ट्रिप्स)
 - 30 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक (4 ट्रिप्स)
 - कुल: 14 ट्रिप्स
 
इसके अतिरिक्त, एक अन्य रेवाड़ी–गोगामेड़ी स्पेशल सेवा:
- 11 से 21 अगस्त तक और 31 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक, शाम 6 बजे रवाना होकर रात 10:55 बजे पहुँचने वाली ट्रेन
 - इसकी वापसी गोगामेड़ी से रात 11:20 बजे निकलते हुए सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी
 
सादुलपुर ↔ गोगामेड़ी स्पेशल ट्रेन:
- 9 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक (30 ट्रिप्स):
 - सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान, 13:40 बजे गोगामेड़ी पहुँच (11 डिब्बे)
 - गोगामेड़ी से दोपहर 14:40 बजे प्रस्थान, 15:55 बजे सादुलपुर वापसी
 
10 अगस्त से 7 सितंबर (29 ट्रिप्स):
- मध्यरात्रि सादुलपुर से 00:25 बजे प्रस्थान, गोगामेड़ी 03:10 तक पहुँच
 - वापसी गोगामेड़ी से 04:40 बजे रवानगी, सादुलपुर सुबह 06:20 बजे पहुँचेगी (11 डिब्बे)
 
















