Rewari: ततारपुर इस्तमुरार स्कूल में विद्यार्थियों को बताए प्राकृतिक खेती के गुर

YESPAL KHOLA KISAN

Rewari :किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला ने विद्यार्थियों को जैविक, रसायनिक व प्राकृतिक खेती मे अंतर के बारे बताया । कैसे खाद के बने अनाज का हम जहर खा रहे है। ततारपुर इस्तमुरार रेवाडी के मॉडल सस्कृति स्कूल में सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया है। आखिरी दिन मुख्य किसान रत्न अवार्डी व किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

कैम्प के समापन पर बच्चों को अपनी सफल जर्नी व प्राकृतिक कृषि के मुख्य बिंदुओं के बारे जानकारी दी। जिसमे जैविक, रसायनिक व प्राकृतिक खेती मे अंतर के बारे बताया । वही भविष्य मे प्राकृतिक खेती के बढ़ते हुए क्षेत्र व बढती हुई डिमांड के बारे बताया।

साथ ही बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्राकृतिक उत्पादन का प्रयोग करने व अपने माता पिता व परिचित किसानों को प्राकृतिक कृषि करने के लिए प्रेरित किया ।Rewari

बच्चों को देशी गाय के विषय में बताया के कैसे देशी गाय हमारे लिए व हमारी खेती के लिए उपयोगी है । इसको हर किसान को अपने घर मे जगह देनी होगी इससे मिलने वाला दुध हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए तो सही है उसके साथ साथ इनका गोबर गऊमूत्र हमारी भूमि कि उर्वरक क्षमा बढ़ाने मे बहुत उपयोगी है।Rewari

बच्चों को पौष्टिक आहार अपनी जीवन शैली मे लाना चाहिए जो की आने वाली बड़ी बीमारियों से आप लोगों को बचा करके रखेगा जिससे आप हर क्षेत्र मे अपनी अग्रणीय भूमिका निभा पाऐगें,

ग्रांम सरपंच रामचंद्र ने भी बच्चों को फास्टफुड़ से परहेज रखते हुए प्राकृतिक उत्पादन को अपने आहार में शामिल करने के लिए प्रेरित किया । प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया।

इस मोके पर प्रोग्राम आयोजक संजय यादव, भूपेन्द्र सिंह, मनोज कुमार कृष्ण कुमार, रवि वत्स, अशोक कुमार मास्टर बीरसिह जी, शुभम यादव आदि मोजूद रहे।