Rewari पुलिस ने जारी की एडवाईजरी, दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री बंद

TRAFIC ADVISORY

हरियाणा: राजधानी को रेवाड़ी के रास्ते जोड़ने वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे को लेकर रेवाड़ी पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। मंगलवार को मुख्य समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल की जाएगी। इसके लिए सोमवार रात दस बजे से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।Tiger in Rewari: बहोशी के लिए पर चलाई छह बार ट्रैंक्वलाइजर गन, निशाना चुका

रेवाड़ी से गुरुग्राम, दिल्ली जाने वाले सभी भारी व्यवसायिक वाहनों का 22 की रात 10 बजे से 23 जनवरी समय दोपहर डेढ़ बजे तक जाना वर्जित रहेगा।

उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को सीमा में ही रोक दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से रात में बेरिकेडिंग भी की जाएगी। यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया है। भारी वाहन ट्रक, हाईवे, डंपर, ट्राला व अन्य वाहन चलाने वाले इस एडवाइजरी के तहत ही अपने वाहन संचालित करें। अगर कोई इस आदेश का उलंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
ADVISORY 3

देश की राजधानी दिल्ली में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री आज रात 10 बजे से 23 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक के लिए बंद कर दी गई है।गुरुग्राम को 200 करोड रुपए से अधिक की योजनाओं की मिलेगी सौगात : राव इंद्रजीत

25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक भी भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
वाहन चालकों की सुरक्षा व जागरूकता के लिए राजधानी को रेवाड़ी के रास्ते जोड़ने वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे को लेकर रेवाड़ी पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

JAM AT DELHI

एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आमजन को यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।इन रास्तों का प्रयोग करें: इसी तरह 25 की रात 10 बजे से 26 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक गणतंत्र दिवस समारोह समाप्ति तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।Tiger in Rewari: बहोशी के लिए पर चलाई छह बार ट्रैंक्वलाइजर गन, निशाना चुका

इन दिनों में सड़कों के ऊपर वाहनों का दबाव अत्यधिक न हो, जिसके लिए पुलिस द्वारा जयपुर से दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले सभी भारी व्यवसायिक वाहनों को एनएच-48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे) से एनएच-352 (झज्जर-रोहतक) हाईवे पर संगवाड़ी से डायवर्ट किया गया है।