Rewari : कस्बे के प्राइवेट स्कूल धडल्ले से सरकारी आदेशो की धज्जिया उडा रहे है। बृहस्तिवार को हुए हादसे के बावजूद कस्बे MLP school एमएलपी स्कूल खोला गया।
हालाकि कई अभिभावको ने बच्चो को स्कूल नहीं भेजा गया था स्कूल प्रबंधन की ओर अभिवावकों को नही भेजने तक कारण पूछा गया।
बता कि कस्बे में शुक्रवार को सभी प्राईवेट स्कूल बंद रहे, लेकिन राजपुरा स्थित एमएलपी सकूल आज भी खोला गया।
शराबी चालक का वीडियो वायरल: कसबे के सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक स्कूल के शराबी चालक का वीडियो वायरल हो रहा है। सबसे अहम बात यह है सरकार के आदेश हवाई हो रहे है।