Rewari News: किरायेदारों का पंजीकरण करवाना जरूरी, जानिए क्यों ?

किरायेदारों का पंजीकरण करवाना जरूरी, जानिए क्यों
किरायेदारों का पंजीकरण करवाना जरूरी, जानिए क्यों

Rewari News : औद्योगिक कस्बे में आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए सैक्टर छह पुलिस ने लोगों को किरायेदार के पंजीकरण करवाने, नशे से दूर रहने व साइबर काइम से बचाव के प्रति जागरूक किया।Rewari News

सेक्टर छह थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किरायेदारों का पंजीकरण बहुत जरूरी है। अक्सर शहर में कई ऐसे अपराध हुए है जिनमें किरायें दारों का होना संलिप्त पाया गया हैं।

 

अपराध होने के बाद वे गायब हो जाते है। अगर आपके पास उनका पूरा रिकोर्ड है तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है। इस मौके पर लोगों को साइबर काइ्रम के जागरूक करते हुए कहा कि डिजीटल लेन देन के चलते साइबर काइम बढ रहा हैं सावधानी व जागरूकता ही इसका सबसे पहला बचाव है।