Rewari News: 1976 वाहनोंं का चालान कर 36 लाख रूपए ठोका जुर्माना

CHALAN TRAFIC

Rewari News: हरियाणा पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जुलाई माह में 1976 वाहनों के चालान करते हुए 106 वाहन इंपाउंड किए गए। इतना ही नहीं इन इन वाहनों 36 लाख 64 हजार 400 रुपए का जुर्माना भी किया गया।

रेवाड़ी पुलिस का उद्देश्य रेवाड़ी की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसो को रोकना है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए जुलाई माह में विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।

इतने वहानों का किया चालान: 6 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 8 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 157, ओवर स्पीड 7, विदाउट हेलमेट 395, विदाउट सीट बेल्ट 154, मोबाईल फोन यूज करने के 14 एवं 165 लेन चेंज करने के वाहनो के चालान किए है।

यातायात पुलिस ने काटे चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही
यातायात पुलिस ने काटे चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही

रेवाड़ी पुलिस आमजन से अपील करती है कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सड़क हादसों पर लगाम लगाने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करे।

एसपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।