Rewari News: धारूहेड़ा स्थित विपुल गार्डन सोसायटी में रविवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आरडब्ल्यूए प्रधान चंद्रजीत ने रिबन काटकर की। शिविर में कुल 67 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

आरडब्ल्यूए के सदस्य और समाजसेवी चिराग यादव व पूजा यादव ने बताया कि “मेरी बेटी मेरा अभिमान समिति” के सहयोग से सोसायटी में साल में दो बार रक्तदान शिविर लगाया जाता है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान कंवर सिंह, कुलदीप यादव, संदीप यादव, उप चेयरमैन अजय जांगड़ा, संदीप बोहरा, विपुल यादव, मुकेश कुमार, ऋषिपाल, अजय यादव, विक्रम यादव, निर्मला देवी, करुणा यादव, सुनीता यादव, धर्मपाल, मुकेश कुमार, राकेश समाज, यशवंत यादव, सोनू और दिनेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान को महादान बताते हुए समाजसेवा की भावना को और मजबूत करने का आह्वान किया गया।Rewari News
















