Rewari News: गोरक्षक देवेंद्र की याद में रक्तदान शिविर 19 को

सामान्य चौपाल में श्रंद्धाजति सभा व रक्तदान शिविर
गोरक्षक देवेंद्र की याद में रक्तदान शिविर 19 को
गोरक्षक देवेंद्र की याद में रक्तदान शिविर 19 को

Rewari News : कस्बे के गांव फिदेडी में गौरक्षक देवेद्र उर्फ सोनू सरपंच सम्मान समिति की ओर से 19 जनवरी को गांव की सामान्य चौपाल में श्रंद्धाजति सभा व रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

नंदू गोशाल समिति के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव मोजूद रहेंगे। सुबह 9 बजे श्रंऋाजलि दी जाएगी तथा दोहपर में रक्तदान ​शिविर आयोजित किया जाएगा।

बता दे देवेंद्र उर्फ सोनू सरपंच को गोतस्करों का पीछा करने पर गोतस्करों ने फायरिंग कर दी मुठभेड़ के बाद हुई थी। जिसमें गोतस्करों की फायरिंग से वे घायल हो गए थे। करीब 50 दिन बाद ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।