Rewari News नंदू गोशाला चेरिटेबल ट्रस्ट को टायल बिछाने के लिए 1.00 लाख रुपए का चेक भेंट किया है। समाजसेवी व पूर्व धारूहेड़ा के सरपंच शिव दीप व मिनी ट्रक यूनियन के प्रधान राजू जेलदार ने प्रधान रोहित यादव को चेक सौंपा। Rewari News
बता दें कि गोशाला में टाईल बिछाने को कार्य जारी है। समाज सेवियों के लिए सहयोग किया जा रहा है। समाजसेवी व पूर्व धारूहेड़ा के सरपंच शिव दीप व मिनी ट्रक यूनियन के प्रधान राजू जेलदार ने टाइल बिछाने के लिए आर्थिक सहयोग किया।Rewari News
प्रधान रोहित ने बताया कि गोशाला में करीब 800 से ज्यादा गोवंश है। गोशाला में खाली जगह में टाइल बिछाने का कार्य जारी है।Rewari News

















