Hero Moto Corp : दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हीरो मोटो कोर्प (Hero Moto corp- Dharuhera) में कर्मचारी यूनियन दिवस पर (Union Day) हवन व ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्र्म भी आयोजित किया गया। यूनियन के प्रधान सतीश यादव ने बताया कि 21 मार्च को कर्मचारी यूनियन की स्थापना हुई थी।
Massive Fire in Rewari: तीन मंजिला मकान में लगी भयंकर आग , बनाया हुआ था गोदाम
हर साल इस दिन हवन, ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सुबह ध्वजारोहण किया गया तथा हवन किया गया। । दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इससे पहले बाहर से बुलाए आगुंतको का सवागत किया। हवन में बडी संख्या में कर्मचारियो में ने आहूति दी।
RewariNews: Pandit Pradeep Mishra की कथा में उमडी भीड, पग रखने को जगह नहीं, देखिए कथा की Live Video
इस मौके पर Hero Moto Corp पूर्व प्रधान राजेद्र सिंह, भारत भूषण, हीरालाल, खजान सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, राजपाल, धमेंद्र, सुरेद्र, कर्ण सिंह, अजीत कुमार, राजकुमार, विरेद्र यादव, राकेश सैनी, अनिल शर्मा आदि मोजूद रहे।