Rewari: मतदान के ​दिन अवकाश नहीं करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की मांग

ELECTION HARYANA

Rewari:  निवार्चन आयोग की ओर से मतदान के लिए अवकाश की घोषणा की हुई है। लेकिन धारूहेड़ा व बावल में कुछ कंपनी प्रबधन चुनाव आयोग के नियमों की पालना नही कर रहे है।

ऐसी कंपनियोंं पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक महिला कर्मचारी पचंकूला चुनाव को मेल के माध्यम से शिकायत भेजी है। चुनाव आयोग के भेजी​ ​शिकायत में महिला कर्मचारी प्रीति नारा ने बताया कि बावल इंडस्ट्रियल एरिया की उन्नति मार्वल एंड स्टोन टूल्स कंपनी ने लोकसभा चुनाव 2024 में इलेक्शन वाले दिन छुट्टी नही थी।Rewari

जिसके कारण कंपनी के कर्मचारी मतदान नही कर पाए। जब​कि उस दिन चुनाव आयोग के आदेश पर कर्मचारियों को मतदान के छुट्टी देने के आदेश थे। इस बार बहुत ही ऐसे कंपनियां है जो मतदान के लिए 5 अक्टूबर को अवकाश नही कर रही है। पत्र के माध्यम से ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।Rewari

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan