Rewari: Bhiwadi ड्यूटी पर गई महिला कर्मचारी लापता

धारूहेड़ा से भिवाड़ी कंपनी में ड्यूटी गई महिला कर्ममारी गायब
MISSING GIRL

Rewari: धारूहेड़ा कस्बे की सोसायटी से भिवाड़ी (Bhiwadi)  एक कंपनी में ड्यूटी पर गई महिला कर्मचारी गायब हो गई।

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि उसकी 19 साल की बेटी ओरियेन्ट सिन्टेक्स भिव़ाड़ी में कार्यरत है। वह 10 जनवरी को सुबह करीब सात बजे यहां से ड्यूटी के लिए भिवाड़ी गई थी।

जब वह शाम को घर नहीं लोटी तो उसकी तलाश की। फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।