Railway News: महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओ की भीड बढती ही जा रही है। इसी क्रम में महाकुंभ के श्रऋालुओ को एक ओर बडा तोहफा दिया है। हरियााणा के अंबाला रेल मंडल में महाकुंभ के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।
देश-विदेश से काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु फ्लाइट, बस, अपने वाहन और ट्रेनों के महाकुंभ पहुंच रहे हैं। अगर आप भी इस महाकुंभ में जाने का योजना वो भी ट्रेन से कर रहे हैं तो ये हरियाणा में ये स्पेशल ट्रेने चलाई गई है।Railway News
जानिए क्या रहेग रूट: बता दे कि अंबाला रेल मंडल से श्रद्धालुओ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। बता दे कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बठिंडा से प्रयागराज के लिए, अंबनदौरा से प्रयागराज और तीसरी ट्रेन अमृतसर से प्रयागराज के लिए ट्रेने शुरू की है।
बता दे यात्रियों की बढती संख्या में चलते रेलवे की ओर ये गाड़ियां महाकुंभ के अमृत स्नान यानि 26 फरवरी तक जारी रहेगी। व रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नही उठानी पडे।
कुछ दिन पहले दी थी सूचना: बता दे यात्रियों की जानकारी के लिए कुछ दिन ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अंबाला के डीसीएम ने बताया कि रेलवे ने ट्रेने की सूची व टाईम टाईम जारी कर दिया है ताकि श्रद्धालु महाकुंभ जाने की योजना के साथ यात्रा कर सके।
आन लाईन भी जाने डिटेल्स: रेलवे की ओर महाकुंभ जाने वाली सारी ट्रेनो की आन लाईन अपडैट किया जा रहा है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधाओं के लिए हेल्प यू डेस्क बनाए गए हैं। लोग टॉल फ्री नंबर भी जानकारी ले सकते है।
बता दे यात्रियों सुविधा के लिए इन ट्रेनो में 8 पेयर चलाए जा रहे हैं। जिनमें रिजर्व और अनरिजर्व सर्विस दोनों को शामिल किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ये स्पेशल ट्रेने महाकुंभ के अमृत स्नान यानि 26 फरवरी तक जारी रहेगी।
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसमें जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस तैनात की गई है। भीड को देखते समय समय पर ट्रेनो मोनोटरिंग भी की जाती है।Railway News