WhatsApp: आज के समय में व्हाट्सएप सिर्फ मैसेज भेजने का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है। व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे फीचर्स देता है, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी निजी बातचीत और अकाउंट को काफी हद तक सुरक्षित बना सकते हैं।WhatsApp
व्हाट्सएप का Chat Lock फीचर उन यूजर्स के लिए खास माना जाता है, जो अपनी कुछ संवेदनशील बातचीत को दूसरों से छिपाकर रखना चाहते हैं। इस फीचर को एक्टिव करने के बाद चुनी गई चैट्स केवल फोन के पासकोड या बायोमेट्रिक लॉक जैसे फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से ही खुलती हैं। अगर किसी कारण से आपका फोन किसी और के हाथ में चला भी जाए, तो वह इन लॉक की गई चैट्स को नहीं पढ़ पाएगा। यह फीचर निजी और ऑफिस से जुड़ी बातचीत के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है।WhatsApp
Disappearing Messages फीचर प्राइवेसी के साथ-साथ स्टोरेज मैनेजमेंट में भी मदद करता है। इस फीचर के जरिए यूजर तय समय के बाद अपनी चैट्स को अपने आप डिलीट कर सकता है। इसमें 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का विकल्प मिलता है। जो लोग नहीं चाहते कि उनकी पुरानी चैट्स लंबे समय तक फोन में सेव रहें, उनके लिए यह फीचर बेहद फायदेमंद है।
व्हाट्सएप यूजर्स को Last Seen और Online Status पर भी पूरा नियंत्रण देता है। यूजर यह तय कर सकते हैं कि उनकी ऑनलाइन मौजूदगी कौन देख सकता है। इसे सभी कॉन्टैक्ट्स, केवल चुनिंदा लोगों या पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है। इससे अनजान या गैरजरूरी लोग आपकी एक्टिविटी पर नजर नहीं रख पाते और डिजिटल प्राइवेसी बनी रहती है।
Two-Step Verification फीचर अकाउंट की सुरक्षा को एक और मजबूत परत देता है। इसे ऑन करने पर यूजर को छह अंकों का पिन सेट करना होता है, जो नए डिवाइस में लॉगिन के समय जरूरी होता है। अगर किसी के पास ओटीपी भी पहुंच जाए, तो बिना पिन के अकाउंट एक्सेस नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा Silence Unknown Callers और Message Requests जैसे फीचर्स अनजान कॉल्स और स्पैम मैसेज से बचाव में मदद करते हैं। बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के दौर में ये सभी फीचर्स हर व्हाट्सएप यूजर के लिए बेहद जरूरी माने जा रहे हैं।

















