Power cut: धारूहेड़ा के इन फीडरों मे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

POWER CUT

Power cut : यहां के 33 केवी जड़थल फीडर पर रविवार को मैन लाईन का मरम्मत कार्य और RDSS का कार्य किया जाएगा। इस कार्य करने के सुबह 11:00 बजे से दोपहर 13:00 बजे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। Rewari news

 

धारूहेड़ा विद्युत निगम के एसडीओ आशि​श मितल ने बताया कि । 33 केवी सब स्टेशन जड़थल ।के 11केवी रालियावास (आरडीएस), 11 केवी यूनिप्रोडक्ट, 11 केवी अनंतराज, 11 केवी जनरल ईन्डट्री, 11 केवी ज.अल. एन. सी. , 11 केवी डीएफसीसीआईएल, 11 केवी निखरी एपी, 11 केवी जड़थल एपी, 11 केवी पचगांव एपी,11 केवी  Power बंद रहेगी।Power cut

 

बता दे कि मैन लाईन का मरम्मत कार्य के चलते गांव जाड़थल, पचगांव, आश्याकी, पचोर, सापली, पिथनवास, निखरी, निगानियावास, रालियावास और माजरी गांव तथा हाईवे एन एच -48 कसौला चौक से साबी नदी पुल तक बिजली आपूति बंद रहेगी।Power cut