Political News: आप ने जारी की पहली लिस्ट, कहा अपने दम पर हरियाणा में करेंगे फतेह

KEJRIWAL

Political News: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव है। लोकसभा में एक सीट पर कांग्रेस मिलकर चुनाव लडने वाले (Aam Aadmi Party) आप का हरियाणा में इस विधानसभा में समझोता सिरे नहीं चढ पाया है। इसी के साथ ने हरियाणा में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

 

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत टूट गयी हैI  (Aam Aadmi Party) आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैI

AAP LIST 1

जानिए नहीं चढा समझोता सिरे: दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कई बार बैठकें हुईं। AAP ने विधानसभा के लिए हरियाणा मेें 10 सीटें मांगी थी, लेकिन कांग्रेस ने 4+1 का ऑफर दिया था। कई दिनों तक बैठक हुए लेकिन सहमति नहीं बनी। Political News

AAP

आप ने जारी की पहली लिस्ट: समझोता सिरे नहीं चढने पर सोमवार को उम्मीदवारों की (Aam Aadmi Party) पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।Political News

आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party)  ने ये एलान कर दिया दिया है हरियाणा में आप ओर कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।Political News

राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 अक्टूबर वोट डाले जाएंगे। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।Political News

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan