Para Athlete Award 2023 : हरियाणा के जिला रेवाडी के कस्बा धारूहेडा रहने वाली दिव्यांग पूजा यादव किसी परिचय क मोहताज नहीं है। सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाली बेटी पर धारूहेडावासियो को गर्व है। हाल में उसे Para Athlete Award 2023 से नवाजा गया है।
कुएं में गिरने से रीढ़ की हड्डी में लगी थी चोट
पूजा यादव ने बताया कि बचपन में वह कुएं में गिर गई थीं। इससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी। वह कई वर्ष तक बिस्तर पर ही रहीं। इसके बाद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए वर्ष 2017 में खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया था। उन्होंने जयपुर में आयोजित 17वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शॉटपुट में पदक जीतकर दिव्यांगता को मात दी थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जानिए पूजा यादव की अवार्ड हिस्ट्री
- वर्ष 2017 में जयपुर में आयोजित 17वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शॉटपुट में पदक जीता
- वर्ष 2018 में पंचकूला में आयोजित 18वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो और शॉटपुट में स्वर्ण, जबकि डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता।
- वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित व वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता।
- वर्ष 2021 में बेंगलुरु में आयोजित 19वीं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डिस्कस जेवलिन थ्रो और शॉटपुट तीनों में स्वर्ण जीता।
- वर्ष 2023 बेंगलुरु में आयोजित तृतीय इंडियन ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने भुवनेश्वर में पिछले साल आयोजित 20वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और एक रजत सहित कुल तीन पदक जीते।
- बैंगलुरु में आयोजित इंडियन ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो में स्वर्ण व शॉटपुट में रजत पदक जीता।
- 2023 में पेरिस में आयोजित पैरा एथलिट विश्व चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता