Haryana: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला का दो दिन पहले निधन हो गया था। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार की शाम रेवाड़ी पहुंंची। यहां की की जाट धर्मशाला सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा आयोजित: बता दे कि पूरे हरियााणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा पहुंच रही है। जगह जगह शोक सभा आयोजित की जा रही है।
रेवाड़ी के लोगों ने ओमप्रकाश चौटाला के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। इस मौके पर एक अस्थि कलश को नहर में प्रवाहित किया गया।
विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों ने शोक सभा में भाग लिया और पूर्व सीएम के अस्थि कलश को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।Haryana
बारिश के चलते लेेट पहुंची: बता दे शुक्रवार को सुबह से बारिश हो रही थी, ऐसें में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की कलश यात्रा काफी लेट पहुंची। शुक्रवार देर शाम पहुंची कलश् यात्रा में देखने के लिए काफी भीड उमडी