NH 48, Best24News
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर सोमवार कापडीवास ओवरब्रिज पर चार वाहनों में भिंडत हो गई, जिससे चलते दिल्ली रोड पर करीब 5 घंटे जाम लगा रहा। जाम के चलते सर्विस लाईन व मैन रोड काफी दूर तक जाम लग गया। जाम में कंपनियों की बसे व माल वाहन भी फसे रहे।
बता दे कि सोमवार सुबह कापडीवास ओवरब्रिज पर ट्रक को ओवरटेक करती हुए एक कार डिवाइडटर से टकरा गई। कार को बचाने के चलते ट्रक चालक की ओर से ब्रेक लेने पर पीछे चल रहे चार वाहन टकरा गए। जिससे चलते चारो वाहन व कार क्षतिग्रस्त हो गई। देखते ही देखते हाईव पर भंयकर जाम लग गया।NH 48
जाम की सूचना पाकर सेक्टर छह से पुलिस व ट्राफिक पुलिस मौेक पर पहुंची तथा वाहनों को हटवाते हुए मार्ग चालू करवाया। वाहनों का जल्दी निकालते की होड में सर्विस लाईन व मैन लाईन भी भयंकर जाम लगा। इतना ही नहीं अधिकाशं गलत दिशा से जाने लगे तो जयपुर मार्गपर भी भयंकर जाम लग गया।NH 48
वाहनो की भिंडत में ट्रको में चालक भी फस गए जिनको काफी मुश्किल से निकाला गया। हादसे के चलते कार में सवार तीन युवक तथा चार ट्रको में सवार चारो चालक घायल हो गए।NH 48