Rewari: NHRD एनजीओ ने सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जरुरतमंद लोगों को धारूहेड़ा, बवाल, वृद्ध आश्रम रेवाड़ी, रेलवे स्टेशन रेवाड़ी में 500 से ज्यादा लोगो को गर्म कम्बल वितरित किये।
अमृता सिंह ने बताया हम सभी का दायित्व बनता है अपनी नेक कमाई से जरूरतमंद लोगों की सहायता करे। एनजीओ की ओर से हर साल सर्दियो में जरूरत मंदो को गर्म कपडे व कंबल बांटे जाते है।
इस मौके पर दिनकर चौधरी, सतीश ढिल्लों , अमित वशिष्ठ , धर्मवीर यादव, कृष्ण यादव, जय प्रकाश यादव, संदीप मोहन, धीरज यादव,चन्दर शेखऱ, राकेश कुमार, प्रीतम सिंह, विमल राय, रवि शर्मा, बलजीत , निधि, अरुण शर्मा ओमवीर मोजूद रहे।
रेवाड़ी: जरूरतमंद लोगों को कंबल देते हुए