Indian Railway News: रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रेल ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के चलते फुलेरा, रेवाड़ी, जयपुर, भिवानी और रींगस के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने इस रूट पर कुछ ट्रेनों को 31 जनवरी तक रद्द किया है, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन 15 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। Indian Railway News
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड पर ट्रैक दोहरीकरण का कार्य शुरू किया गया है। इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग को डबल ट्रैक में परिवर्तित करने के लिए रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसी कारण इस रूट पर चलने वाली कुल छह ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।
- गाड़ी संख्या 09637 (रेवाड़ी-रींगस): 18 से 31 जनवरी तक इसका संचालन बंद रहेगा.
- गाड़ी संख्या 09638 (रींगस-रेवाड़ी): यह ट्रेन भी 18 से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 09734 (भिवानी-जयपुर): यह गाड़ी 18 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19621 (फुलेरा-रेवाड़ी): यह ट्रेन 18 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19618 (रेवाड़ी-मदार): यह ट्रेन भी 18 जनवरी से 15 फरवरी तक संचालित नहीं होगी.
- गाड़ी संख्या 09733 (जयपुर-भिवानी): 18 जनवरी से 31 जनवरी तक इस ट्रेन को रद्द किया गया है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर रेलगाड़ियों की गति बढ़ेगी और यात्रियों का समय भी बचेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। इसके लिए रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस चेक किया जा सकता है। बिना जानकारी के स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। Indian Railway News
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 19621 फुलेरा से रेवाड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन 18 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19618 रेवाड़ी से मदार के बीच चलने वाली ट्रेन भी 18 जनवरी से 15 फरवरी तक संचालित नहीं होगी। जयपुर से भिवानी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09733 को 18 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द किया गया है, जबकि भिवानी से जयपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 09734 भी इसी अवधि में नहीं चलेगी। Indian Railway News
इसके अलावा गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी से रींगस और गाड़ी संख्या 09638 रींगस से रेवाड़ी के बीच 18 जनवरी से 31 जनवरी तक संचालन बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह अस्थायी व्यवस्था है और दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को बेहतर और तेज रेल सेवा का लाभ मिलेगा। Indian Railway News

















