पति को झूठ बोल किया गुमराह, दो बच्चों की मां ने आया औलाद पर रहम
Anju Nasrulla Love Story: पति का गुमराह करके पाकिस्तान आने वाली भारत के राजस्थान के भिवाडी की अंजू (Anju) ने नसरुल्लाह (Nasrulla) के साथ शादी मंगलवार को कर ली है।Rewari: 12वीं कक्षा के छात्र ने सहपाठी के पेट में घोंपा चाकू,, हालत गंभीर
बदला धर्म, शादी की
अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा (Fatima) रख लिया। मंगलवार दोपहर(को दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है।
इस कोर्ट में हुई शादी
अंजू और नसरुल्लाह दोनो तैयार होकर दीर अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पहुंचे। पहले अंजू ने धर्म परिवर्तन किया तथा बाद में उसकी शादी कह। निकाय के बाद अंजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए।

टूट गया है पति, बच्चों को आए आसू: इंडिया के राजस्थान के भिवाडी में पति के साथ र रही अंजू की जैसे ही भारत में सूचना आई कि उसने धर्म बदलकर शादी कर ली है। तो उसक पति यह सुनकर टूट गया है।
अंजू पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है। अब इंडिया आकर क्या वह अपने पति व बच्चों के साथ रह सकेगी।सावधान: इस बार दो दिन है रक्षाबंधन, शूर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में बांधी थी राखि, आप भी न करें ये गलती

जानिए कौन है अंजू: अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में पति के साथ रहती थी। वह अपने पति को दोस्त के पास जाने की कहकर घर से निकली थी। उसने पिता से छीपाकर ये सब कुछ किया है।Rewari: 12वीं कक्षा के छात्र ने सहपाठी के पेट में घोंपा चाकू,, हालत गंभीर
कोरोना काल में हुई दोस्ती: नसरुल्लाह और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी।दो दिन पहले अंजू ने नसरुल्लाह से प्रेम संबंध होने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है और अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगीै। जबकि अंजू 25 जुलाई का धर्म व नाम बदल कर शादी कर ली है।
हर बार लिया झूठ का सहारा
- अंजू ने प्लानिंग तो पहले ही बनाई हुई थी। वह मौका पर बीजा बनते ही नौकरी में अपने बोस को तथा पति दोनो का झूठ बोलकर भिवाडी से निकली थी।
- जानिए कहां कहां बोला झूठ
पति से कहा कि वह जयपुर जा रही है जबकि वह पाकिस्तान जाने के लिए दिल्ली के लिए निकली थी। - जिस स्थान पर जोब करती थी वहां कहा कि वह गोवा जा रही है।
- Breaking News: एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड में हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा बरी
पाकिस्तान पहुंचने पर जब पति से बात कि तो कहा कि वह सहली के पास लाहोर में है, जब वह पाकिस्तान में प्रेमी के पास थी। - पति से कहा वह तो घूमने आई है, शादी नहीं करेगी। जबकि उसने इंडियां मे पति को झूठ बोलकर आज शादी भी कर ली है।
- पाकिस्तान में पुलिस को उसने तलाकशुदा बताया गया है।
















