राज्य प्रधान जिले सिंह व अन्य पदाधिकारियों से मिलकर भविष्य की रणनीति पर किया विचार विमर्श
Nambardar Association: रेवाड़ी उपमंडल के नम्बरदारों को पिछले 6 महीनों से मानदेय का भुगतान नही किया जा रहा है। नम्बरदार एसोसिएशन Nambardar Association के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत हेडमास्टर उदयराज राव नम्बरदार ने उपायुक्त जिला रेवाड़ी, डीआरओ रेवाड़ी, उपमंडल अधिकारी को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। एक बार फिर शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
Haryana News: हरियाणा में शराब की प्लास्टिक की बोतलों पर वेन
उदयराज राव ने कहा कि कभी नंबरदारों का जीवन प्रमाण पत्र तो कभी बजट का कमी का बहाना बना कर नंबरदारों के मानदेय को रोक लिया जाता है। उनका आरोप है कि अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों के वेतन भुगतान हेतु बजट कैसे उपलब्ध हो (Nambardar Association Rewari) )जाता है। यदि शीघ्र ही छह महीनों का मानदेय नंबरदारों के खातों में जमा नही कराया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Nambardar Association: रिक्त पदों पर नंबरदारों को नई नियुक्ति पर रोक लगा रखी है। नंबरदारों को आयुष्मयान योजना (Nambardar Association Rewari) का कोई लाभ नही दिया जा रहा है तथा न ही मानेदय दिया जा रहा है।जबकि इसको लेकर प्रशासन का कइ बार मौखिक लिखित ज्ञापन दिया जा चुका है। हर बार आश्वसन देकर गुमराह किया जा रहा है।
Rewari News: धारूहेड़ा में ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्ट, अब दोबारा से होगा Tender
इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी सेवानिवृत हेडमास्टर अर्जुन सिंह, धर्मबीर नंबरदार मुरादपुरी, विकास यादव नंबरदार गुरावड़ा, प्रेस सचिव जोगेन्द्र राव, तहसील प्रधान जसवंत सिंह बिहारीपुर, तहसील उपप्रधान धर्म सिंह लोधाना, दयानंद गुजरीवास, संजय कुमार ढोकिया, सुंदर लाल, विजय पाल, रविन्द्र सिंह, विनोद कुमार, दलीप सिंह, रणबीर सिंह, संजय कुमार आदि अनेक नंबरदार मौजूद रहे।