BREAKING NEWS

Murder News: अलवर के युवक की पीट पीट कर हत्या, अस्पताल में तोडा दम

गांव अलावलपुर में कहासुनी को लेकर हुआ था दो गु्रुपों में झगडा

Murder News:   करीब एक माह पूर्व गांव अलावलपुर में झगडे के दौरान घायल हुए राजस्थान के युवक की उपचार के दोरान मोत हो गई। थाना धारूहेडा पुलिस ने मारपीट करने वालो के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं परिजनों ने युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही करने व 15 लाख रुपये उनसे लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है।

थाना धारूहेडा पुलिस के क्षेत्र के गांव अलावलपुर में करीब एक माह पूर्व कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में भिवाड़ी के गांव खिजूरी निवासी राहुल को सिर में गहरी चोट लगी थी।

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

murder 1

राहुल को कानोड गेट के निकट स्थित एक न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक के परिजनों का कहना है कि करीब एक माह एक दिन से राहुल अस्पताल में भर्ती था तथा चिकित्सक लगातार आश्वासन दे रहे थे कि उनका बेटा पूरी तरह से ठीक है।Murder News

 

एक माह आइसीयू में रखने व 15 लाख लेने के बाद भी उनका बेटा ठीक नहीं हुआ। सोमवार रात को राहुल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोप है कि बेटे के मरने के बाद भी चिकित्सक ने 1 लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा। चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी।

Dharuhera
Dharuhera: धुलंडी पर भजन कीर्तन व भंंडारे का आयोजन

दो ग्रुपों में हुआ था झगडा: गांव अलावलपुर में आपसी कहासुनी को लेकर वर्तमान सरंपच सुरेंद्र के साथ झगडा हुआ था। झगडे के चलते दोनो ही ग्रपो की ओर लाठी डंडो से हमला किया था। इस हमले में दोनो की ग्रुपों के लोग घायल हो गए थे। झगडे में अलवर के गांंव खिजरी निवासी राहुल को ज्यादा चोटे लगी थी। जिसके उपचार के दौरान मौत हो गई है। Murder News

 

 

 

Medical College in Sirsa: Medical college will be built in this city with Rs 832 crores, CM will perform bhoomi pujan on 21st November.
Haryana: विद्या​र्थियों की बल्ले बल्ले, 45 निजी संस्थानों में शुरु होगी B-Pharmacy, नहीं रहेगी दाखिले की मारामारी

हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी लिए हिरासत में:
इस मामले मे पहले झगडे व हत्या का प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। युवक ने रात को अस्पताल में दम तोड दिया है। इसी के चलते अब प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड दी गई है। आरोपितों की गिरफतारी के लिए दबीच दी जारी है। दो युवको को हिरासत में भी लिया हैं
इंस्पेक्टर, मनोज कादयान, थाना धारूहेडा
००००

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button