Missing: धारूहेड़ा के बास रोड स्थित रामजस नगर से राजस्थान का राजमिस्त्री अचानक गायब हो गया है। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत राजस्थान के जिला सिवाई माधोपुर के गांव छकडा के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि वह तथा उसका छोटा भाई रामजीत राजमिस्त्री का काम करते है।Missing
दोनो रामजस नगर में किराये पर रहे है। वह 28 अप्रैल को किसी से काम से गांव आ गया था। जब वह 12 मई को धारूहेड़ा आया तो उसका भाई कमरे नहीं मिला। इतना ही नही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















