Rewari News: धारूहेडा: मालपुरा के पूर्व सरपंच व जजपा के नेता मलखान सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसके गांव मालपुरा का ही का ही युवक है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है।
10 वां समन देने आई ED, CM Kejriwal को किया गिरफ्तार, जानिए आज क्या होगा ?
सेक्टर छह पुलिस के अनुसार गांव मालपुरा के पूर्व सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि 2017 में उनके चाचा के लड़के धर्मबीर पर आरोपित प्रदीप ने गोली चला दी थी। हत्या के प्रयास का ये मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इस केस में प्रदीप कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर है।
फिर किया हमला: पूर्व सरपंच का आरोप है कि 3 अगस्त 2023 को खुद मलखान सिंह पर प्रदीप के परिवार के ही सतीश और अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसकी वजह से वह अभी बैसाखी पर है।

Pandit Pradeep Mishra 3rd day: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने लिया आशीर्वाद
रेवाड़ी JJPA से लडा था Election
मलखान सिंह जेजेपी से शुरू से ही जुड़े हुए है। वो पार्टी में कई अहम पदों पर रहे हैं। रेवाड़ी हल्का अध्यक्ष के अलावा मलखान सिंह ने 2019 में जेजेपी की टिकट पर रेवाड़ी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।
श्रमिको की दर्दनाक मौत को लेकर AIUTUC निकालेगी जुलूस, जानिए क्या है मांगे ?
कुख्यात बदमाश हे प्रदीप: मलखान सिंह ने बताया कि प्रदीप पर पहले भी काफी मामले दर्ज है। गुरुवार की शाम उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले प्रदीप ही था और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी गई। मलखान सिंह ने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।















