PM Modi ने 23 हस्तियो को किया सम्मानित, जानिए रौनक, जया व मैथिली ठाकुर को कौन सा मिला अवार्ड

PM Modi  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम में मैथली ठाकुर जया किशोरी सहित कई युवा हस्तियों को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (National Creators Award) से सम्मानित किया।

 

देश में कलाकारों या अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने वाले लोगों को सरकार की ओर से सम्मानित करने की परंपरा चल रही है। अब इस कैटिगरी ( Categories ) में एक नया सम्मान नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड ( National Creators Award ) भी जुड़ गया है।

PM MODI

पीएम मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया। वहीं उन्होंने जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया।

 

युवा हस्तियों से क्या बोले PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आप वो लोग हैं जिन्होंने अपने लिए जगह बनाई है और यही कारण है कि आप भारत मंडपम में हैं। यही वह जगह है जहां जी-20 का आयोजन किया गया था।

 

 

सम्मानित हस्तियां

किस क्षेत्र में

कीर्तिका गोविंदासामी

सर्वश्रेष्ठ कहानीकार

रणवीर अल्लाहबादिया

डिसरप्टर ऑफ द ईयर

पंक्ति पांडे

ग्रीन चैंपियन

जया किशोरी

सामाजिक परिवर्तन

मैथिली ठाकुर

सांस्कृतिक राजदूत

ड्रू हिक्स

अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार

कामिया जानी

ट्रैवल

गौरव चौधरी

टेक

मल्हार कलांबे

स्वच्छता

जान्हवी सिंह

हेरिटेज फैशन

श्रद्धा

मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (महिला)

RJ रौनक

मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (पुरुष)

नमन देशमुख

एजुकेशन

अंकित बैयानपुरिया

हेल्थ और फिटनेस

निश्चय (ट्रिगर इंसान)

गेमिंग

अरिदमन

बेस्ट माइक्रो क्रिएटर

पीयूष पुरोहित

बेस्ट नैनो क्रिएटर

अमन गुप्ता

सेलिब्रिटी क्रिएटर

डेढ़ लाख नामांकन के बाद वोटिंग सिस्टम PM Modi

यह नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 श्रेणी में दिए जा रहे हैं। इनके लिए करीब 1.5 लाख नामांकन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विजेताओं का चयन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चयन हुआ।

Video Viral:कॉलेज के सामने पुलिस चौकी के पास ही बिकता है गांजा, स्टूडेंट से पुलिस अधिकारी से पूछा सवाल?

अवार्ड की कैटिगरी में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल ऐंबैस्डर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस ऐंबैस्डर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर शामिल हैं।