NH 48 : श्रावण माह के अवसर पर कावड़ यात्रा में जुटे शिवभक्तों की सेवा के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डूंगरवास के निकट कावड़ सेवा शिविर लगाया गया है। समाजसेवी फौजी सज्जन ने कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया।
प्रदीप पंच ने बताया कि यह शिविर स्थानीय सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं की भागीदारी से पहले बार संचालित किया जा रहा है, जिसमें यात्रा कर रहे कावड़ियों को ठहरने, भोजन, पानी, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की सुविधाएं दी जा रही हैं।NH 48
सेवा शिविर में भजन-कीर्तन और शिव महिमा का गुणगान भी जारी है, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। शिविर में लगे स्वयंसेवक दिन-रात सेवा में जुटे हैं और आने-जाने वाले कावड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। इस मौके पर दिनेश, हेंमत, पूनम चंद, अनुज, राहुल व जोनी सहयोग कर कर रहे है।

















